राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। वाराणसी 10 जून, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन अवधि विस्तार किया जायेगा । इन गाड़ियों की रेक संरचना, ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
- 09035 मुम्बई सेण्ट्रल-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 15 एवं 18 जून,2021 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मुम्बई सेण्ट्रल से किया जायेगा ।
- 09036 मंडुवाडीह-दादर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 एवं 20 जून,2021 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को मंडुवाडीह से किया जायेगा ।
- 09087 ऊधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून,2021 दिन शुक्रवार को ऊधना से किया जायेगा ।
- 09088 छपरा-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 20 जून,2021 दिन रविवार को छपरा से किया जायेगा ।
- 09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून,2021 दिन मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से किया जायेगा ।
- 09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून,2021 दिन वृहस्पतिवार को मऊ से किया जायेगा ।
- 09123 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 14 जून,2021 दिन सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से किया जायेगा ।
- 09124 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 16 जून,2021 दिन बुधवार को गाजीपुर सिटी से किया जायेगा ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल