कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी, तेजप्रताप बोले- मेरा अर्जुन आ गया
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से आम लोगों के बचाव एवं सुरक्षा को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान राजद के नेता सह बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली प्रवास पर थे। इसको लेकर बिहार में सियासत गरमा गया, सोशल मीडिया पर तेजस्वी को लेकर तंज कसा जाने लगा। जिस पर लॉकडाउन के बीच ही तेजस्वी यादव सोमवार की देर रात पटना पहुंच गये है। जिस पर तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी से मिलने के लिए पटना स्थित 10 सर्कुलर आवास पहुंचे लेकिन दोनों भाईयों की मुलाकात नहीं हो सकी। मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव विशेष अनुमति लेकर पटना पहुंचे है। तेजप्रताप ने जोशिले अंदाज में कहा कि मेरा अर्जुन आ गया है और अब मैं, मेरा अर्जुन मिल कर लड़ाई लड़ेंगे। कहा कि बहुत कोरोंना संक्रमण से लड़ाई के लिए तेजस्वी यादव के साथ मिलकर रणनीति बनेगी। तेजस्वी यादव के पटना आने के बाद सियासत गरमा गया है। जदयू व भाजपा में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तंज कसा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग