मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी (एमआरसीसी) के अध्यक्ष अशोक उर्फ ‘भाई’ जगताप और 50 कार्यकतार्ओं के खिलाफ कोविड-19 नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उपनगरीय गोरेगांव में विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जगताप और अन्य शनिवार को नियमों का उल्लंघन करते हुए उपनगर के एस वी रोड चौराहे पर जमा हुआ थे। उनमें से कुछ ने मास्क भी पहन नहीं रखा था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्राथमिकी के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या