राष्ट्रनायक नयूज।
वैशाली (सारण)। जिले के पतेपूर प्रखंड के रामपुर टेकनारी मे अबस्थीत गैर रजिस्टर नर्सिंग होम में एक डॉक्टर मोहन कुमार एबं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कंचन कुमारी, व डॉक्टर पी डी शर्मा, संचालक डॉ आर के सिंह ने मिलकर टेकनारी निवासी काली चरन पासवान के पुतोहु को गलत दवाये दे उसकी जान ले ली।, घटना उस बक्त की हैं जब पीड़िता को अचानक प्रसव सम्बन्धी इलाज के लिये सूरज पासवान की 22 वर्षिय रूपा कुमारी को प्रसब पीड़ा से दर्द हुआ। जिसके बाद परिजन अनांन फानन मे इलाज के लिये आधी रात को जय जगदंबा प्राईवेट अस्पताल, रामपुर टेकनारी में उसे भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने परिजनों को सलाह दिया की घबराने की बात नहीं है प्रसव नार्मल हो जायेगा। लेकिन प्रसव। परन्तु पुरी रात बीत जाने के बाद भी रूपा कुमारी का प्रसव नहीं हुआ तो स्थिति की गम्भीर को देखते हुए परिजनों ने मरीज को रेफर करने का माग किया। पर जय जगदंबा प्राईवेट अस्पताल के डॉक्टर ने उक्त पीड़ता को रेफर नहीं किया। वहीं परिजनों के द्वारा दो से तीन बार पीड़िता को दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी लाया गया। फिर भी मरीज को रेफर नहीं किया गया। यही सब कहानी होते होते सुबह हो गई। सुबह में अस्पताल प्रबंधक के द्वारा परिजन से कहा गया कि आप तत्काल 25 हजार रुपयें जमा करे बहुत बड़ा अपरेशन करना परेगा। जिसके बाद परिजन ने जैसे तैसे 25 हजार रुपये जमा इक्ठा कर अस्पताल के प्रबंधक को दिया। डॉक्टरों ने फिर भी अपरेशन नहीं किया और अस्पताल के द्वारा उक्त रूपा कुमारी को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इसी बिच गर्भवती पीड़िता ने अपना दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना के बाद प्रशासन के तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक प्रशासन के तरफ से अस्पताल पर प्रार्थमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत