नई दिल्ली, (एजेंसी)। अगर आप कहीं घूमने जाने के लिए फ्लाइट टिकट्स बुक कराने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपका बहुत फायदा करा सकती है। बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एक फ्लैश सेल शुरू की है जिसमें एयरलाइन घरेलू यात्रियों को सिर्फ 1,165 रुपये में फ्लाइट टिकट खरीदने का मौका दे रही है। ये सेल आज रात 12 बजे तक खत्म हो जाएगी। बता दें कि सेल 3 दिन की थी जो 12 जून से शुरू हुई थी। इस आॅफर के तहत ग्राहक आप यात्रा करने के लिए 1 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच की टिकट बुक करा सकते हैं। इस आॅफर की जानकारी एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर दी है। 1,165 रुपये के आॅफर के तहत सीटों की संख्या का खुलासा किए बिना, बजट एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि इस आॅफर के तहत सीमित सीट्स ही उपलब्ध है। ग्राहक कुछ ही सीट्स को इस फ़्लैश सेल के तहत बुक कर सकते हैं। एयरलाइन ने कहा कि यह आॅफर केवल इंडिगो के घरेलू नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स पर ही उपलब्ध है। इसे किसी अन्य आॅफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है। आॅफर अवधि के दौरान की गई बुकिंग के लिए अगर ग्राहक यात्रा की तारीख को बदलना चाहते हैं तो बिना किसी चार्ज के अपनी यात्रा की डेट्स में चेंज कर सकते हैं। हालांकि, ग्राहक की स्थिति में आॅफर लागू नहीं होगा।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली