अहमदाबाद, (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं। जहां पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में पार्टी के विस्तार के लिए नेताओं के साथ मुलाकात की। विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान केजरीवाल की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुजरात की आवाज और सबसे लोकप्रिय पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। इसुदान भाई के आने से आम आदमी पार्टी गुजरात को एक नयी ऊर्जा मिलेगी और मुझे यकीन है आने वाले समय में गुजरात की राजनीति जरूर बदलेगी।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली