पिपराही परसौनी में नाबालिक लड़की ने फंदा लगा की आत्महत्या
◆ ग्रामीण उठा रहे सवाल आखिर क्या ऐसी बात हुई कि लगाना पड़ा फंदा
◆ ऐसे क्या थी मजबुरी जो लगना पड़ा फंदा
गोपालगंज (उचकागांव)- थाना क्षेत्र के परसौनी खास पंचायत के पिपराही टोला में रविवार के दिन एक 14 वर्षीय लड़की ने घर के करकट के बांस में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि परसौनी खास गांव के पिपराही टोला के उदय महतो पंचायत के मुखिया मोहनलाल प्रसाद के चिमनी पर ईट निर्माण में मजदूरी का काम करते हैं। रविवार के दिन वह चिमनी पर मजदूरी करने गए हुए थे। वहीं उनकी पत्नी सुभावती देवी खेत में घास के लिए हुई थी। इसी दौरान उनकी 14 वर्षीय बेटी सितवंती कुमारी ईट और करकट से बने घर में अकेली थी। इसी दौरान सितवंती कुमारी द्वारा करकट को सहारा देने के लिए लगाए गए बॉस में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर पहुंची मां को घटना की जानकारी होने के बाद गांव में परिजनों की चीख पुकार मच गई।इस दौरान ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार और मतीन अहमद के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब