कोरोना कहर: मुजफ्फरपुर के बुद्धम् श्री अस्पताल के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया सील
मुजफ्फरपुर। शहर के बुद्धम श्री अस्पताल में दो कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। इसके बाद प्रशासन अस्पताल को सील कर दिया है। कोरोनो पाॅजिटिव की पुष्टि होने के बाद अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया, कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है। अस्पताल प्रबंधक एवं सुरक्षा कर्मी में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया है।साथ ही अस्पताल के सभी कर्मियों और मरीज और उसके परिजनों कि कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट आने तक प्रशासन ने अस्पताल को बंद रखने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस निजी अस्पताल के सभी कर्मियों के साथ-साथ अस्पताल में इलाजरत दो मरीज और उनके चार परिजनों समेत करीब 24 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल को आगे खोलने की इजाजत दी जाएगी। माना जा रहा है कि अस्पताल के प्रबंधक बाहर से दूसरे शहर से आए थे और कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए। इसके बाद अस्पताल के ही सुरक्षा गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन ने अस्पताल को सील कर सैनिटाइज करने का आदेश दिया है। जल्द ही अस्पताल परिसर को अंदर और बाहर सैनिटाइज किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक कर्मी और मरीज अस्पताल के भीतर ही रहेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल