ईद मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
पटना। ईद मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है। इसकी सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास रहने वाले हाजी मोहम्मद शमीम का बेटा, बेटी, दमाद और 10 माह की नतिनी कार से कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान झारखंड के धनबाद जिले में एक पुल के डिवाइडर से कार टकरा गई और नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत सभी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गया के हाजी मोहमद शमीम ने अपनी बेटी को दामाद और नतिनी के साथ कोलकाता स्थित ससुराल जाने के लिए विदा किया था, लेकिन झारखंड के धनबाद जिले में हुई कार दुर्घटना में सभी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गया में परिवारों के बीच कोहराम मच गया है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
दरअसल मृतक पति-पत्नी कोलकाता में रहते थे और अपने परिवार के साथ लॉकडाउन के पूर्व अपने ससुराल गया आए हुए थे। वहीं, 24 मार्च से वे गया में ही थे। हालांकि अब प्रशासन द्वारा ढील मिलने के बाद कोलकाता से ही एक कार को रिजर्व कराया और सोमवार की देर शाम गया पहुंचा था। वहीं सोमवार की देर रात सभी गया में ईद मनाकर खुशी-खुशी कोलकता कार से रवाना हो गए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल