ईद मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
पटना। ईद मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है। इसकी सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास रहने वाले हाजी मोहम्मद शमीम का बेटा, बेटी, दमाद और 10 माह की नतिनी कार से कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान झारखंड के धनबाद जिले में एक पुल के डिवाइडर से कार टकरा गई और नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत सभी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गया के हाजी मोहमद शमीम ने अपनी बेटी को दामाद और नतिनी के साथ कोलकाता स्थित ससुराल जाने के लिए विदा किया था, लेकिन झारखंड के धनबाद जिले में हुई कार दुर्घटना में सभी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गया में परिवारों के बीच कोहराम मच गया है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
दरअसल मृतक पति-पत्नी कोलकाता में रहते थे और अपने परिवार के साथ लॉकडाउन के पूर्व अपने ससुराल गया आए हुए थे। वहीं, 24 मार्च से वे गया में ही थे। हालांकि अब प्रशासन द्वारा ढील मिलने के बाद कोलकाता से ही एक कार को रिजर्व कराया और सोमवार की देर शाम गया पहुंचा था। वहीं सोमवार की देर रात सभी गया में ईद मनाकर खुशी-खुशी कोलकता कार से रवाना हो गए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग