444 अंक प्राप्त कर कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा अनुराधा बनी प्रखंड टापर
गोपालगंज (कटेया)- 2020 की परीक्षा में कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा अनुराधा कुमारी 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी है। जो नगर के मुन्ना प्रसाद पेशे से हलवाई का काम करते हैं कि पुत्री एवं नगर के व्यवसायी सह जनकल्याण समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी अवध प्रसाद की भतीजी हैं। विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 के मैट्रिक का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें 88.8 % अंक लाकर वह प्रखंड में अपना परचम लहराया है। अनुराधा इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए अधिकारी बनने की दृढ़ इच्छा रखती है। वही उसके माता-पिता व परिजन मुंह मीठा कराकर अनुराधा को बधाइयां दी एवं हौसला बढ़ाया। इसके पहले घोषित इंटर की परीक्षा परिणाम में भी अनुराधा की बड़ी बहन मनीषा भी 438 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था। वहीं अनुराधा की इस सफलता पर ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी अनुराधा के साथ ही उसके माता-पिता को बधाइयां दी है।
More Stories
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन
✅सामान्य अध्ययन✅
प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां, एक नजर में जाने