आंधी तूफान में गिरा दीवाल हुआ काफी नुकसान
गोपालगंज (कुचायकोट)- प्रखंड क्षेत्र में के अंतर्गत विक्रमपुर पंचायत में स्थित लाछपुर गांव में आज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी, जिसमें एक दीवाल पूरी तरह गिर के ध्वस्त हो गया। जिस वजह से काफी नुकसान हुआ। बताया जा रहा है, कि लाछपुर गांव के मदन मोहन पांडे का दीवार जिस जमीन में बना था। उसका खाता संख्या 116 खेसरा संख्या 376 हैं। अचानक आई आंधी तूफान में गिर गया। जिस वजह से मदन मोहन पांडे ग्राम लाछपुर निवासी को काफी क्षति हुई मदन मोहन पांडे ने बताया कि बड़ी मुश्किल से एक-एक पैसे इकट्ठा कर और एड़ी चोटी एक कर मैं इस दीवाल को खड़ा किया था। वह भी आज गिर गया। अब मैं क्या करूं, एक तो कोरोना वायरस जैसे आपदा में मेहनत मजदूरी बंद हो गई है। जिस वजह से एक-एक पैसे के लिए मोहताज हूं। और ऊपर से आधी तूफान ने हमें बर्बाद कर दिया। अब हम क्या करें और कहां जाए, सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। कि सरकार हमारी मदद करें, इस प्रकृति आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाए।
More Stories
चैनपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट में दो महिला सहित 3 लोग घायल, 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
34 बोतल देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार