राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। किशनपुर थाना क्षेत्र में देर शाम सनसनी खेज मामला सामने आया है। बताया गया है कि टेम्पो चालक द्वारा एक युवक के शव को सड़क किनारे रखकर फरार हो गया। जिसके बाद परिजन का गुस्सा भड़क गया और आक्रोशित परिजनों ने एनएच 327 ई को किसनपुर में जाम कर प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 30 वर्षीय संजय पासवान करहैया पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी बिलट पासवान का पुत्र था। घटना के विरोध में परिजनों ने किसनपुर बाजार में सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया। सड़क जाम के कारण करीब दो घंटे तक एनएच 327 ई पर आवाजाही ठप्प हो गई। बाद में प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद परिजन को समझा बुझा कर जाम हटाया गया। बताया गया कि मृतक संजय पासवान के शव को इसराइल नामक एक व्यक्ति ने एक क्लिनिक के पास सड़क पर रखकर फरार हो गया। जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे। शव को देखते ही परिजनों का गुस्सा फूट गया और सैकड़ों की संख्यां में लोग सड़क पर जमा हो गए और सड़क जाम कर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या चाकू गोदकर की गई है। और शव को सड़क किनारे रख अपराधी भाग खड़े हुए। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। चीख पुकार मच गई है। अब हत्या है या दुर्घटना यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल किसनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजन द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल