कुचायकोट के विक्रमपुर मुखिया पर हथियार से जानलेवा हमला, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा
गोपालगंज(कुचायकोट)। स्थानीय थाना गोपालपुर अन्तर्गत विक्रमपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया शैलेश ओझा पर अपराधियों ने जानलेवा हमले को अंजाम दिया जिसमे वे बाल – बाल बचे। मिली जानकारी के मुताबिक शैलेश ओझा कुचायकोट बाहुबली विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय के अत्यंत ही करीबी बताए जा रहे है। संपर्कीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार के दोपहर के समय की है जब दो अपाची बाइक सवार देशी कट्टे साथ मुखिया शैलेश ओझा के आवास पर आए एवं मुखिया पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमे मुखिया ने अपना स्वयं बचाव किया तथा अपने लड़के को आवाज दी तत्पश्चात काफी लोग वहां आ गए और एक अपराधी धर दबोच लिया गया। जबकि एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। इसके पश्चात गोपालपुर प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने पकड़े गए एक अपराधी को हिरासत में ले लिया साथ ही उसके पास से एक देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। पकड़े गए अपराधी की पहचान जाकिर हुसैन पुत्र मुख्तार बढ़ई ग्राम लाछपुर टोला तकिया बारी थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज का निवासी बताया जा रहा है। वैसे आज कल गोपालगंज जिला अपराध का गढ़ बनता जा रहा है एवं आए दिन यहां इस प्रकार की संगीन वारदातें हो रही है एवं गोपालगंज में यह पहला मामला नहीं है अपितु कुछ दिन पूर्व हथुआ ट्रिपल हत्याकांड एवं मुन्ना तिवारी हत्याकांड भी सुर्खियों में है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास