BIG BREAKING: बिहार सरकार ने किया 30 जून तक लाॅकडाउन बढ़ाने का ऐलान, जानिए क्या होंगे नियम
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से आम लोगों के बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है जो 31 मई को खत्म होने जा रहा है। लेकिन दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जिससे आम से लेकर खास तक परेशान है। लॉकडाउन के तिथि समाप्त होने से बिहार के लोगाें को एक बारगी लगा की अब सबकुछ सामान्य होने हो जाएगा और लॉकडाउन हटा दिया जाएगा। लेकिन नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए रविवार को लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। अब लॉकडाउन 5 पूरे जून महीने में लगा रहेगा। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अनुसार बिहार सरकार ने विचार विमर्श के बाद ये निर्णय लिया है कि राज्य में अभी लॉकडाउन को एक माह और जारी रखा जाए। इसकी अनुपालना के लिए सभी विभागों और क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही गृह मंत्रालय के आदेश और निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने को सुनिश्चित करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 8 जून से लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की बात कही है लेकिन बिहार सरकार के आदेश में ऐसा कोई जिक्र नहीं है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल