नई दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। इन सबके बीच स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के परिणाम सामने आए हैं। तीसरे चरण के ट्रायल डाटा के मुताबिक कोवैक्सीन की प्रभाविकता 77.8 प्रतिशत है। इसको लेकर भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार की कमेटी को एक रिपोर्ट की सौंपी है। आपको बता दें कि कोवैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों के बिना ही 5 महीने पहले आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई थी। बिना ट्रायल नतीजों के इस्तेमाल के मंजूरी को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। फिलहाल भारत में दो टीकों का इस्तेमाल टीकाकरण अभियान में किया जा रहा है। पहला है सिरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की कोविशिल्ड है जबकि दूसरा कोवैक्सीन है। कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक