भोजपुरी के लोकगायक अरूण अलबेला को लोकायुक्त ने किया सम्मानित
छपरा(सारण)। सूबे के पर्यटन विभाग के तत्वाधान में गया जिले के बेलागंज स्थित बाबा कोटेश्वर नाथ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुर के लोकगायक सह दरियापुर प्रखंड के मटिहान गांव निवासी अरूण अलबेला को आमंत्रित किया गया था। जिसमें गायक द्वारा शिव भजन, महेन्द्र मिश्र एवं बज्र होली का गीत प्रस्तुत किया। जिसमें श्रोता झुम उठे। इस दौरान श्रोताओं एवं दर्शकों कि मांग में लोकगायक ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बिहार लोकायुक्त श्याम किशोर शर्मा ने लोकगायक को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोकगायक अरूण अलबेला के साथ तबला वादक अनिल कुमार, सह गायक पारस प्रीतम, बैन्जूवाक श्रवण कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री आम्रपाली दूबे भी उपस्थित थी। जिससे कार्यक्रम खुब जमा, और लोगों ने जमकर आनंद लिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग