नई दिल्ली, (एजेंसी)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य राष्ट्रों के उच्च सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए। तजाकिस्तान में एससीओ मीटिंग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद बंद होना चाहिए। एनएसए ने आतंकवादियों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भी एक्शन की बात कही। संयुक्त राष्ट्र के नियमों का कराई से पालन किया जाना चाहिए। एनएसए अजीत डोभाल ने एससीओ की बैठक में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्य योजना लाने का आग्रह किया।
अजीत डोभाल ने एससीओ और एफएटीएफ के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए एससीओ और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने पर जोर दिया। बता दें कि ताजिकिस्तान वर्तमान में एससीओ का अध्यक्ष है। वह 23 तथा 24 जून को आठ सदस्य देशों के उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की बैठक की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ और अफगान एनएसए हमदुल्ला मोहीब भी बैठक में शामिल हुए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण