राष्ट्रनायक न्यूज।
समस्तीपुर (बिहार)। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार खोलने विश्वविद्यालय में एक सौ से अधिक पदों पर की गई सिकल स्पोटिंग स्टाफ की बहाली की जांच विश्वविद्यालय द्वारा एलडीसी जूनियर अकाउंटेंट कलर का जारी किए गए स्टोर लिस्ट में सुधार करने इत्यादि मांगों के लेकर आंदोलन के तीसरे दिन आइशा कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चित काल आमरण अनशन शुरू कर दिया भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रीति कुमारी मनीषा कुमारी को माला पहनाकर उत्साह हर्ष बंद किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति व सुरक्षा पदाधिकारी के विरोध जमकर नारेबाजी भी की अनशन स्थल पर एक भी सभा आयोजित की गई सभा की अध्यक्षता आइशा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया हां को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति अपने पूर्व कार्यस्थल पोर्ट बालेयार समेत अन्य स्थानों पर से अपने सगे संबंधियों व अपने पूर्व के कार्य स्थल के पदाधिकारियों के बेटा बेटी धमाल समेत कई पदाधिकारी आदि के नियुक्ति विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में किए हुए हैं इसकी जांच जरूरी है महागठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी रहे रंजीत राम ने कहा कि या दिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारियों से अविलंब संतोषजनक वार्ता नहीं की जाती है तो कल्याणपुर चौक से छात्र युवा के जत्था के साथ प्रतिरोध मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर पहुंच कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा मौके पर जिला सचिव उमेश कुमार महागठबंधन से भाकपा माले के उम्मीदवार रहे रंजीत राम, जिला कमेटी सदस्य उपेंद्र राय माले नेता महेश , सुरेश कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष पुष्कर छात्र नेता अमृत ठाकुर रवि राशन आइशा जिला सचिव सुनील कुमार आइसा नेता ना प्रसाद पासवान जितेंद्र साहनी दीपक यादव ,मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद शमीम ,नवीन कुमार, अभिषेक कुमार ,चंदन कुमार ,अनमोल कुमार, राहुल कुमार, राजद नेता प्रभात कुमार ,राजेश, बेचन कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल