मुजफ्फरपुर: आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल ने पटना में चार फ्लैट व जमीन के एक प्लॉट की खरीदारी की है। इसकी कुल कीमत डेढ़ करोड़ 92 हजार 147 रुपये आंकी गई है। पटना के कंकड़बाग में 12 लाख 99 हजार रुपये में फ्लैट है। मां के नाम से मित्रमंडल कॉलोनी में 19 लाख 36 हजार रुपये व कंकड़बाग में 14 लाख 45 हजार रुपये व पुत्री के नाम से कंकड़बाग में 43 लाख 80 हजार रुपये की फ्लैट खरीदी है। पहाड़पुर में पत्नी के नाम से 60 लाख 30 हजार रुपए की जमीन का प्लॉट है।
इसके अलावा डीटीओ ने साढ़े 34 लाख रुपये नकदी व गहनों आदि चल संपत्ति अर्जित की। निगरानी की जांच में डीटीओ द्वारा कुल एक करोड़ 85 लाख 42 हजार 147 रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने मामला सामने आया है। जबकि उन्हें वेतन के रूप में 96 लाख रुपये ही मिला। उन्होंने बैंक से एक लाख 90 हजार रुपये लोन लिया। निगरानी ने पाया कि उन्होंने वेतन का एक तिहाई हिस्सा आजीविका आदि पर 32 लाख खर्च किया। वहीं बच्चों की शिक्षा पर पांच लाख रुपये खर्च किया। सेवाकाल में उन्होंने कुल 37 लाख रुपये खर्च किये। जबकि बैंक व वित्तीय संस्थाओं में साढ़े 34 लाख रुपये जमा किया है। निगरानी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि 1999 से अबतक 22 साल सेवाकाल में डीटीओ ने एक करोड़ 24 लाख 52 हजार 147 रुपये अवैध तरीके से अर्जित की।
कोर्ट से जारी सर्च वारंट के आधार पर निगरानी की टीम ने डीटीओ के पटना स्थित दो आवास व मुजफ्फरपुर आवास पर छापेमारी की। छापेमारी पूरी होने पर शुक्रवार को निगरानी ने मुजफ्फरपुर के विशेष कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें डीटीओ व उनके करीबी परिजनों के नाम खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा है। उनपर आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने में पटना के निगरानी थाने में केस दर्ज किया गया है।
डीटीओ आवास पर सन्नाटा, दफ्तर से लौटे जरूरतमंद: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के दूसरे दिन शुक्रवार को डीटीओ रजनीश लाल के दाउदपुर कोठी स्थित किराये के मकान पर सन्नाटा पसरा रहा। डीटीओ के निजी कर्मचारी अमर कुमार झा के अलावा कोई नहीं था। वहीं, डीटीओ कार्यालय में उनका चेंबर बंद रहा। एमवीआई भी कुछ देर के लिए ही कार्यालय में बैठे। ट्रायल पूरा होने के बाद पानापुर हादसा की जांच करने एमवीआई अपने टीम के साथ निकले थे। इस कारण काम से आए लोगों को लौटना पड़ा।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी डीएसपी शिवकुमार साह जांच अधिकारी बनाए गए हैं। निगरानी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के बयान पर गोपालगंज के विजयपुर थाना के विजयपुर निवासी रजनीश लाल पर एफआईआर दर्ज करायी गई है। इसमें श्री लाल के मां, पुत्री व पत्नी के नाम पर दर्ज संपत्ति को शामिल किया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल