फुलवारीशरीफ। महज पांच साल पहले निर्माण कराये गए सीएचसी फुलवारी की एक दीवार शुक्रवार कि रात्रि हुए मुसलाधार बारिश में धराशायी हो गयी । इस हादसे को लेकर तरह तरह की चर्चा गर्म हो चली है की फुलवारी सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भवन निर्माण कि पोल खुल गयी। शुक्र यह रहा कि रात्रि में भवन के आगे की दीवार ढह गई जिससे कोई हताहत नही हुआ। अगर यह हादसा दिन में होता तो जान माल की क्षति से इनकार नही किया जा सकता था। पीएचसी प्रभारी डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि भवन में शौचालय पाइप को कवर करने के लिए पांच इंच की जो दीवार थी वही ढह गई है। बता दें कि इस भवन का निर्माण 5 वर्ष पुर्व बीएमएसआईसीएल ने बनवाया था। बताया जाता है कि भवन कि सीलिंग का कुछ-कुछ हिस्सा भी हमेशा टुट कर गिरता रहता है जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी भी हमेशा डर के साये में काम करते है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं