मनेर। शनिवार को मनेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार युवकों ने 4 लोगों सें मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया। पीड़ित लोगों ने मनेर थाने आकर अज्ञात झपटमार के खिलाफ लिखित शिकायत किया। पहला घटना एन.एच.30 के समीप श्रीनगर के पास का हैं। मनेर मगरपाल पंचायत के मुखिया रामसुजान राय के पुत्री संजू देवी अपने ससुराल दिघा से आॅटो से रतन टोला गांव आ रही थी। जैसे ही आॅटो मनेर श्रीनगर के पास पहुंचा तो उनके पुत्र हाथ में मोबाइल लेकर चला रहा था, उसी क्रम में बाइक सवार झपटमार युवक आया और मोबाइल झपटकर फरार हो गया। वही मनेर सिनेमा हांल मोड़, मनेर पड़ाव, एवं टिलहारी मोड़ से बाइक सवार उचक्के ने मोबाइल झपटकर फरार हो गया हैं। मनेर थाने क्षेत्र में इनदिनों मोबाइल छिनने का मामला बढ़ते जा रहा हैं। पुलिस बाइक सवार उचक्कों की तलाश में जुटी हुई हैं।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब