- बेउर जेल में भीषण जल-जमाव, कैदी और सिपाहियों की बढ़ी परेशानी
फुलवारी शरीफ। शुक्रवार की आधी रात हुई भारी बारिश से बेउर जेल के अंदर और बाहर का परिसर पूरी तरह झील में तब्दील हो गया। इस जल जमाव के लिए पीछे बेउर जेल से सटे इलाकों में नालों का खस्ताहाल होना बताया जा रहा है। आसपास के कॉलोनी के नालों से जल निकासी नहीं होने की वजह से जेल परिसर में भारी जल-जमाव का संकट खड़ा हो गया है। जल-जमाव के बीच जेल प्रशासन के सुरक्षा कर्मी ड्यूटी निभाने के लिए विवश हुए हैं वहीं बंदियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है । इसके बावजूद जल-जमाव के बीच से होकर कैदियों को ले जाया और ले आया जा रहा है।बेउर जेल से सटे वार्डों में जल निकासी को लेकर वार्ड पार्षदों के द्वारा कई बार मांग उठाई गई लेकिन कोई सार्थक पहल नही हुई जिसका खामियाजा कॉलोनी वालो के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बेउर जेल के कर्मियों को भी भुगतना पड़ा है।बता दें कि हरनीचक और उससे सटे इलाकों में हरसाल होने वाले भीषण जल-जमाव की समस्या से छुटकारा के लिए प्रदर्शन भी हो चुका है लेकिन इलाके से जल निकासी का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सका। जिसकी वजह से बेउर जेल और उसके आस पास के इलाकों में एक बार फिर से जल जमाव का संकट उत्पन्न हो चुका है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं