- स्वामी जी के जीवनी के बारे में सरकारी विद्यालय में पढ़ाया जाए और बिहटा हवाई अड्डा का नाम स्वामी जी पर रखा जाएं: डॉ सत्यजीत सिंह
बिहटा। शनिवार को बिहटा के राघोपुर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती सह सीताराम आश्रम में देश एवं बिहार किसान आंदोलन के जननायक एवं समाजवादी नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के 71वी पुण्यतिथि पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जहां परिचर्चा में कई शिक्षावदी एवं किसान संगठन से जुड़े लोग पहुंचे ।वहीं परीचर्चा की शुरूआत से पूर्व स्वामी जी के समाधि स्थल पर सभी लोगों ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके याद में अमर रहे के नारे भी लगाए। वही इसके बाद परिचर्चा में स्वामी जी के जीवनी काल के बारे में लोगों को बताया गया और उनके बताए गए मार्गदर्शन के जरिए लोगों को चलने को कहा गया। वही पिछले साल से चल रही दिल्ली और आसपास क्षेत्र में किसान के आंदोलन को जोड़ते हुए परिचर्चा में कई किसान संगठन के लोगों ने अपनी बात रखी।वही इस मौके पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने बिहार सरकार से माँग रखी है कि सभी सरकारी विद्यालयों में स्वामी सहजानंद सरस्वती के जीवनी के बारे में पढ़ाया जाए।इनके जीवनी पर इतिहास भी तैयार किया जा चुका है सिर्फ पाठ्यक्रम में सामिल किया जाय और सिलेबस मे जोड़ा जाए।साथ ही उन्होंने बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को भी स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने की रखी मांग किया है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आश्रम में संस्कृत की उच्च शिक्षा के लिये स्कूल,युवाओ एवं युवतियो के लिये स्किल डेवलपमेंट ,प्रिटिंग प्रेस,रिसर्च सेंटर के साथ साथ जीवनी का संग्रहालय बनाया जाएगा।उनका कहना था कि अमेरिका का रिसर्चर वाल्टर हाउजर के अनुयायी में एक जीवनी तैयार कर यूनिवर्सिटी में पढ़ा जा रहा है। वही इस बातचीत एव परिचर्चा में किसान सभा के कई प्रखंडों के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके साथ ही साथ बिहटा एवं आसपास के कई गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नौजवान ,पटना कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे, कार्यालय प्रभारी विनेश,माकपा नेता गोपाल शर्मा ,सुंदर सिंह, सुरेश यादव श्रीकांत, राजू कुमार, निखिल अमित देव ,सूर्य देव आदि मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट! यूपी के मदरसे अब बन्द नहीं होगें
विनम्र श्रद्धांजलि! अपसंस्कृति के विरुद्ध खडी़ एक मौसीकी़ को…