पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि बिहार में हमें आरजेडी के गुंडाराज और अपहरण उद्योग के खिलाफ बहुमत मिला है। नड्डा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अग्रणी राज्य बनेगा। रविवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के दौरान नड्डा ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जनता ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अच्छा जनादेश दिया है। नड्डा ने कहा कि आरजेडी की सरकार में अपहरण एक उद्योग की तरह चल रहा था। उस दौर से निकलकर आज खिलता हुआ, आगे बढ़ता हुआ बिहार हम देख रहे हैं। कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्य की जेपी नड्डा ने सराहना की और कहा कि विपक्षी नेता आइसोलेशन में चले गए हैं। साथ ही नड्डा ने कहा कि वैक्सीनेशन के मसले पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल