- एएसपी ने कहा-बरामद पिस्टल में से एक है मर्डर विपन
बाढ़: सक्रिय बाइक लुटेरा गिरोह का सफल उद्भेदन करते हुए बाढ़ एएसपी ने बताया कि 29 अप्रेल को चर्च रोड बाढ़ में चार अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर गैस वेंडर से 17000 रुपया लूट लिया गया था पुलिस के द्वारा इन अभियुक्तों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था गुप्तचरो की तैनाती भी की गई थी दिनांक 27 जून को एक गुप्तचर के द्वारा सूचना दी गई कि उक्त कांड के सभी अपराधी सीढ़ी घाट के पास हथियार एवं लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे हैं इन लोगों के द्वारा ही पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर मोटरसाइकिल लूट के कई घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाढ़ थानाध्यक्ष श्री संजीत कुमार के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई जिसमें तीन अभियुक्त पकड़े गए और दो अभियुक्त भागने में सफल रहे इनके पास से एक लोडेड पिस्टल और एक लूटी हुई अपाचे बाइक बरामद हुई कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा पटना बख्तियारपुर फोरलेन एवं बख्तियारपुर नालंदा रूट पर कई मोटरसाइकिल लूट/डकैती की घटना करने की बात स्वीकार की गई है इनके निशानदेही पर तीन और मोटरसाइकिल जो कि फतुहा खुसरूपुर बख्तियारपुर से लूटी गई थी को बरामद किया गया है दिनांक 21.06.2021 को बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा इसी गिरोह के एक अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था इस तरह से बाढ़ अनुमंडल पुलिस के द्वारा एक सक्रिय मोटरसाइकिल लूट गिरोह का पदार्फाश करते हुए इसके चार सदस्यों 01.छोटी कुमार उर्फ रजनीश पांडे, सा मस्तथु, थाना बेलछी 02.हर्ष कुमार कौशिक उर्फ बाबा, सा पंचशील नगर थाना बाढ़ 03.साजन उर्फ प्रकाश कुमार, सा बेढ़ना थाना बाढ़ 04.रोहित उर्फ मोहित कुमार झा,सा सहजानंद नगर सीढ़ी घाट थाना बाढ़ को एक लोडेड पिस्टल एक लोडेड देशी कट्टा एवं पांच लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।इस गिरोह के सदस्यों के गिरफ्तारी से फोरलेन पर लूट की घटनाओं में कमी आएगी और यात्री खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे इस कांड में बरामद पिस्टल एक मर्डर विपन है इसी हथियार से विगत 30 मार्च को बाढ़ के लंगरपुर में सूरज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस संदर्भ में बाढ़ थाना कांड संख्या 142/21 दर्ज किया गया था।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव