नयी दिल्ली, (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के 50 हजार करोड़ रुपए की योजना का ऐलान किया। वहीं, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पिछले साल 29 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का आत्मनिर्भर पैकेज दिया था। इस बार फिर से हम अलग-अलग क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना लेकर आएं हैं। स्वास्थ्य सेक्टर पर विशेष तौर पर बल दिया गया है और इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए रखा गया है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं और लगातार केंद्र सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने 1.1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत 25 लाख लोग लाभान्वित होंगे। छोटे कर्जदाताओं-उधारकतार्ओं को इसका फायदा मिलेगा।
वित्त मंत्री ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपए जारी किया। यह योजना सबसे पहले पिछले साल लॉकडाउन के दौरान की आत्मनिर्भर पैकेज के तहत आई थी। टूरिज्म सेक्टर पर भी सरकार ने ध्यान दिया है। बता दें कि 11,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड्स, ट्रैवल और टूरिज्म के स्टेकहोल्डर्ड को भी सहायता दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाइड्स को 1 लाख रुपए, ट्रैवल और टूरिज्म के स्टेकहोल्डर्स को 10 लाख रुपए तक का 100 फीसदी गारंटीड लोन मिलेगा।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास