राष्ट्रनायक न्यूज
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न लिखित विशेष गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन किया जायेगा जिनमें कुछ गाड़ियों में अस्थाई रूप से कोच लगाये जायेंगे तथा कुछ गाड़ियों में स्थाई रूप से कोच हटाये जायेंगे।
अस्थाई रूप से निम्न गाड़ियों में कोच लगाया जाना-
05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 08 जुलाई से 25 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 06 जुलाई से 23 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 06 जुलाई से 30 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 05029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 01 जुलाई से 25 नवम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी में 07 जुलाई से 01 दिसम्बर, 2021 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 05117 छपरा-मथुरा जं. त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। 05118 मथुरा जं.-छपरा त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी में 05 जुलाई से 29 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। 05115 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 03 जुलाई से 27 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। 05116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 04 जुलाई से 28 नवम्बर, 2021 तक शयनयान श्रेणी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
स्थाई रूप से निम्न गाड़ियों में कोच हटाया जाना-
02530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष गाड़ी 05 जुलाई, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से हटाने के बाद कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। 02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष गाड़ी 05 जुलाई, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से हटाने के बाद कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल