नई दिल्ली, (एजेंसी)। बिहार में राजनीतिक कयासों का दौर लगातार जारी है। पिछले दिनों बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव की विरासत को संभालने वाले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी। तेजस्वी के इसी दावे पर एनडीए में शामिल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।
जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि भले ही चिराग पासवान तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिला लें लेकिन नीतीश कुमार की सरकार को कोई असर पड़ने वाला नहीं है। चिराग पर वार करते हुए मांझी ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व वाली एलजेपी केंद्र में एनडीए की सहयोगी नहीं थी क्योंकि उसने बिहार विधानसभा चुनाव अपने दम पर लगा था।
बिहार एनडीए में शामिल वीआईपी के अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है। मुकेश सहनी ने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोगों को दिन में सपना देखने की आदत होती है। उन्हें ऐसा करने दो। अगर कोई ऐसा करें तो इसमें क्या हर्ज है? जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी का यह बयान काफी अहम माना जा रहे है।
पिछले दिनों दोनों नेताओं की एनडीए से नाराजगी की खबर थी। संख्या बल के हिसाब से देखें तो दोनों ही दलों का एनडीए के साथ बने रहना बेहद जरूरी है। जीतन राम मांझी को 4 सीटें जबकि सहनी की पार्टी को भी 4 सीटें ही मिली थी। इन्हीं को मिलाकर एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार किया है। पिछले दिनों दोनों नेताओं ने नीतीश सरकार के कई फैसलों पर सवाल भी खड़े किए थे। इतना ही नहीं, जीतन राम मांझी ने लालू यादव के जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव से मुलाकात की थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल