देहरादून, (एजेंसी)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आया। बता दें कि सतपाल महाराज जैसे धाकड़ नेताओं से अलग हटकर भाजपा ने युवा नेता पुष्कर सिंह धामी पर दांव खेला। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद और गोपनियता की शपथ ली। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा की प्रदेश इकाई के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस समारोह में पुष्कर सिंह धामी के बाद सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत समेत अन्य नेताओं ने भी शपथ ली।
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी ने तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज, भुवन चंद खडूरी समेत कई नेताओं से मुलाकात की। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा ने युवाओं का मुद्दा उठाने वाले पुष्कर सिंह धामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन खबरें यह भी आईं कि पार्टी के इस दांव से कुछ नेता नाराज हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण