हिसार, (एजेंसी)। हरियाणा के हांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां परएक शादी समारोह में उस समय खूब हंगामा देखने को मिला जब शादी कर रहे लड़के की गर्लफ्रेंड पुलिस के साथ उसकी शादी रुकवाने पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही वहां हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और लड़की वालों ने शादी तोड़ दी। शादी समारोह में गुरुग्राम पहुंची लड़की ने आरोप लगाया कि लड़का उसके साथ 7 साल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था और उससे शादी करने का वादा कर रखा था। लड़की ने बताया कि वे दोनों एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं लेकिन पिछले दिनों लड़की को कहीं से पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड शादी कर रहा है।
पूरा मामला सामने आने के बाद वधू पक्ष ने शादी तोड़ दी। वर और वधू दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया। यह मामला तब सामने आया जब लड़की ने हांसी पुलिस को फोन कर शिकायत की। वधू के गले से मंगलसूत्र और वर माला को पिता ने नम आंखों से तोड़ दिया। वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें फोन से शिकायत मिली की एक पैलेस में शादी हो रही है और जो लड़का शादी कर रहा है उसके पहले से ही किसी दूसरी लड़की के साथ संबंध थे। इसके बाद वधू पक्ष द्वारा शादी तोड़ दी गई और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या