नई दिल्ली, (एजेंसी)। फिल्मी जगत के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का आज 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। दिलीप कुमार भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। उनके फैन पूरे विश्व में थे। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर है। आपको बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में ही हुआ था।
दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी शोक जताया है। शाहिद अफरीदी का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। अपने ट्वीट में पाकिस्तान टीम के पूर्व आॅलराउंडर शाहिद अफरीदी ने लिखा के वास्तव में हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें अल्लाह के पास ही लौटना है। खैबर पख्तूनख्वा से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है। वह हमारे दिलों में रहते हैं। सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा कि वह उनकी उदारता को कभी नहीं भूल पाएंगे जो उन्होंने उनकी मां की याद में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए धन जुटाने में मदद करके दिखाई थी। खान ने ट्वीट किया, ‘‘दिलीप कुमार के इंतकाल के बारे में जानकर दुख हुआ। जब एसकेएमटीएच परियोजना शुरू की गई थी तो इसके लिए रकम जुटाने में मदद करने के लिए अपना वक्त देकर उन्होंने जो फिराखदिली दिखाई थी उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।’’


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली