जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
थरथरी (नालन्दा)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से थरथरी प्रखंड के धर्मपुर ग्राम में पूर्व मुखिया व किसान नेता बखोरी प्रसाद की अध्यक्षता में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमतों को 50% कम करने, तीनों काला कृषि कानून को रद्द करने, बिजली बिल 2020 को वापस लेने, सभी वस्तुओं के लिए एक एमएसपी गारंटी का कानून लागू करने की मांगों को लेकर गैस सिलेंडर के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की आदमखोर देश बेचू मोदी सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल, रसोई गैस, सरसों तेल, दवा की बेतहाशा कीमत में वृद्धि की जा रही है, जिससे महंगाई चरम पर पहुंच गया है। डीजल पेट्रोल ₹100 के पार हो गया है, रसोई गैस ₹960 सिलेंडर हो गया है जिससे गरीबों के घर में चूल्हा चौका भी बंद हो गया है। डीजल पेट्रोल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से यातायात बस ट्रक की भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों कच्चे तेल की कीमत $45 प्रति बैरल है फिर भी डीजल पेट्रोल पर 65% केंद्र एवं राज्य की सरकार टैक्स वसूल रही है। अगर केंद्र एवं राज्य सरकार टैक्स माफ कर दे तो आज भी डीजल पेट्रोल पचास ₹55 प्रति लीटर मिलने लगेगा और गैस सिलेंडर 400 से साडे ₹400 सिलेंडर मुहैया होगा। इस धरना प्रदर्शन में भाकपा माले नेता राजकुमार रविदास, रामप्रवेश रविदास, बखोरी बिंद, शिवनंदन प्रसाद, लालजी बिंद, अरविंद प्रसाद, रामानंद प्रसाद, रत्नेश कुमार, मिथिलेश कुमार इत्यादि शामिल थें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग