नई दिल्ली, (एजेंसी)। बहुप्रतीक्षित मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को हो गया। हालांकि, कई ऐसे चेहरे रहे जिनका नाम तो मंत्री पद की रेस में चल रहा था पर उन्हे मौका नहीं मिल पाया। इन्हीं में एक नाम गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे का था। प्रीतम मुंडे को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। हालांकि उनका नाम मंत्री पद की रेस में काफी पहले से चल रहा था। प्रीतम मुंडे को मंत्री पद नहीं मिलने के बाद यह खबर तेजी से फैल रही थी कि पंकजा मुंडे नाराज हैं। इसको लेकर पंकजा मुंडे ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पंकजा मुंडे ने साफ तौर पर कहा कि प्रीतम मुंडे और वह कभी भी मंत्री पद की मांग नहीं कर रहे थे। जिन लोगों ने शपथ ली है उनसे कोई मतभेद नहीं है। यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि बहन प्रीतम मुंडे को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिलने के कारण पंकजा मुंडे नाराज हैं। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी उन अफवाहों का खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि प्रीतम मुंडे को मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं करने को लेकर बहन पंकजा मुंडे नाराज हैं। हालांकि लगातार पंकजा मुंडे की नाराजगी को लेकर खबरें आती रहती हैं और हर बार उन्हें सफाई देनी पड़ती है। आपको यह भी बता दें कि पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटियां हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण