दरियापुर (सारण)- प्रखंड क्षेत्र के वजहिया पंचयात के कोचवारा गांव में हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व अखण्ड अष्टयाम के लिए सैकड़ो भक्त श्रद्धालु महिलाओं ने कलश में जल भरकर मन्दिर प्रांगण पहुंची तो आचार्य घनश्याम मिश्रा ने वैदिक मन्त्ररोच्चार के पंचाग पूजन कराया इसके बाद अखण्ड अष्टयाम की शुभारम्भ की गई इस मौके पर संत मुरारी मिश्रा ने हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महत्व बताया तथा आगे कहा कि सभी श्रद्धालु भक जिस कामना से इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होंगे उसके हर मनोकामना हनुमान जी पूरा करेंगे


More Stories
गोवर्धन पूजा: शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस पर्व का महत्व
सिद्ध शक्ति पीठ आमी में बसती है अलौकिक शक्ति, यहां भक्तों की पूरी होती है मनोकामना
योग और अध्यात्म से है भारतीय संस्कृति की पहचान: प्रो सत्यदेव