श्रीनगर, (एजेंसी)। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड सीरिया लंबे समय से भारत में पैर पसारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक नाकाम रहा है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने रविवार को उसकी एक और नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग सहित 7 स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने कहा है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑनलाइन प्रोपेगेंडा के जरिए युवाओं को भड़काकर जिहादी बनाने और भारत में हमले की फिराक में था।
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए इस्लामिक स्टेट की ओर से कट्टरता फैलाने और प्रभावित होने वाले युवाओं की भर्ती की साजिश के संबंध में 29 जून को एक केस दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इसको लेकर एक भारत केंद्रित आॅनलाइन प्रोपेगेंडा मैगजीन ‘द वॉइस आॅफ हिंद’ का मासिक प्रकाशन किया जा रहा था। अलगाव और सांप्रदायिक घृणा की भावना पैदा करने के लिए भारत में अन्याय की कल्पित कहानियां रची जाती थीं। इस मैगजीन के जरिए युवाओं को उकसाने और कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की जा रही थी। अपनी नापाक योजना को अंजाम देने के लिए साइबस्पेस में एक संगठित कैंपेन की शुरूआत की गई है, जो जमीनी आतंकी वित्तपोषण गतिविधियों का पूरक है।
भारत में आईएसआईएस कैडरों के साथ-साथ विभिन्न संघर्ष क्षेत्रों में सक्रिय आईएसआईएस आतंकवादियों ने छद्म ऑनलाइन पहचान से एक नेटवर्क बनाया है, जिसमें इस्लामिक स्टेट से संबंधित दुष्प्रचार सामग्री का वितरण किया जाता है। रविवार को छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में भड़काऊ दस्तावेज, डिजिटल डिवाइसेज जैसे मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप्स, हार्ड डिस्क और आईएसआईएस लोगो वाले टीशर्ट की बरामदगी हुई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली