औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के कैश वैन से 41 लाख रुपये लूट लिए गए। चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने कैशियर को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस की तत्परता से लूट के लगभग 31 लाख रुपये कुछ देर बार ही बरामद हो गया। अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग फेंक दिया और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप से 41 लाख रुपये लेकर उसे जमा करने कर्मी जा रहे थे। पंप के बाहर पहुंचते ही अपराधियों ने हमला बोल दिया। कैश वैन को रोक कर पैसों से भरा बैग लूट लिया। गाड़ी में सवार कैशियर रामनिवास सिंह ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी गयी। इसके बाद अपराधी पैसों से भरा बैग लेकर निकल भागे। घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया।
कर्मी ने बताया कि पेट्रोल पंप का पैसा डेहरी में बैंक में जमा करना था। चार की संख्या में रहे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही एसपी सुधीर कुमार पोरिका पहुंचे और जांच की। एसपी ने लूट की पुष्टि करते हुए जांच करने की बात कही। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। लूट की रकम की जानकारी मिलान के बाद ही पता चलेगी। सभी थानों को अलर्ट करते हुए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गयी है। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 40-41 लाख रुपए की लूट होने की बात कर्मी ने कही है। जांच की जा रही है।
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका