नई दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोना वायरस के बीच आगामी संसद सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों जायजा लिया। इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि अधिकतर सांसदों ने टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है; मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठकें होगी। एएनआई के मुताबिक ओम बिरला ने आगे कहा कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हो ताकि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चल सकें। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर 5% से अधिक है। हमने सदन में कोरोना नियमों का पालने करते हुए सभी व्यवस्था की है। सभी सदस्यों और मीडिया को उडश्कऊ नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी। फळढउफ टेस्ट अनिवार्य नहीं है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण