अम्मान (जॉर्डन), (एजेंसी)। जॉर्डन की एक अदालत ने देश की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के मामले में दो पूर्व अधिकारियों को 15 साल कैद की सजा सुनाई है। शाह अब्दुल्ला द्वितीय के शीर्ष सहयोगी रहे एवं अमेरिकी नागरिकता रखने वाले बस्सेम अवदल्लाह और शाही परिवार के सदस्य शरीफ हसन बिन जैद को राजद्रोह के मामले में दोषी पाया गया है। दोनों को 15-15 साल कारावास की सजा सुनाई गई। उन पर आरोप है कि उन्होंने राजा के सौतेले भाई प्रिंस हमजा के साथ साजिश रची और विदेशी सहायता मांगी। एक बंद कमरे में सुनवाई के बाद फैसले की घोषणा सोमवार को की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या