मेरठ, (एजेंसी)। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने शनिवार को जोन के कप्तानों के साथ ऑनलाइन मीटिंग ली। जोन में कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद सभी को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा कराने के लिए वह पूरी तरह से तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि अबकी बार कोरोना तीसरी लहर को देखते कावड़ यात्रा कराना पुलिस के सामने कड़ी चुनौती है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए कावड़ यात्रा सकुशल करानी है। किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।वही कांवड़ यात्रा पर अबकी बार पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। पूरी यात्रा की हेलीकॉप्टर से निगरानी करने की योजना तैयार कर ली गई है।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड हेल्प डेस्क भी बनेगी। इनपुट देखते हुए शिविरों का सत्यापन भी कराया जा रहा है। स्वयं एडीजी व आईजी कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश के साथ-साथ सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से लाइटिंग, खाना और अन्य प्रबंधन जल्द शुरू होने वाले हैं।
आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। सुरक्षा के साथ गंग नहर पटरी पर भी गोताखोरों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होगी।पहले की तरह पुलिस वाले सादी वर्दी में कांवड़ मार्ग पर तैनात होंगे। गांव-गांव में पुलिस अपील कर रही कि यात्रा में पुराने कांवड़ियां ही ज्यादा पहुंचे। बाकी की संख्या न बढ़ाई जाए। थाना पुलिस की टीमें अपने क्षेत्र के कांवड़ियों से लगातार संपर्क कर रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास