भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में सोमवार से जनपद और ग्राम पंचायतों में कार्य प्रभावित हो सकता है। प्रदेश की सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आज जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय हड़ताल में हैं। प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में 52 हजार गांव हैं, जहां आज काम प्रभावित रहेगा। बता दें कि प्रदेश ग्रामीण संयुक्त मोर्चे ने चेतावनी दी है कि अगर खरगोन में जनपद सीईओ और धार उपयंत्री आत्महत्या मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेंगे। वहीं ग्रामीण संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण का पूरा काम जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा हैं। दरअसल सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के पास जिम्मेदारियां हैं। ऊपर से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का दबाव भी हमपर बना हुआ है। पंचायत स्तर पर सचिव और रोजगार सहायक पर भी अतिरिक्त काम का दबाव है। इन परेशानियों की वजह से लोगों की मौतें हो रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या