पटना। लश्कर के आतंकियों को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना जंक्शन पर मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बम और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी शामिल थी। पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य सभी बड़ी ट्रेनों की जांच की। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर घूमने वाले संदिग्धों की तलाशी ली गयी।
घंटों चले जांच अभियान के दौरान यात्रियों के बैग, बाथरूम और बर्थ की जांच की गयी। सुबह से शुरू हुआ जांच अभियान शाम तक चला। राजेंद्रनगर आरपीएफ प्रभारी रितुराज कश्यप के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने राजधानी एक्सप्रेस के खुलने से दो घंटे पहले से ही बोगियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी थी। पूरे जांच अभियान के दौरान कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पटना जंक्शन रेल थानेदार के मुताबिक एक से लेकर दस नंबर तक के प्लेटफॉर्म की जांच की गयी। आरएमएस, पार्सल, वेटिंग हॉल, शौचालय व अन्य जगहों की तलाशी ली गयी। चेकिंग के वक्त भारी संख्या में पुलिस के जवान पटना जंक्शन पर मौजूद रहे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग