पटना। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद सोमवार की रात अपनी जन्मभूमि बड़हिया पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई भी जम्मेदारी बड़ी अथवा छोटी नहीं होती। उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती होती है। प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने की हमारी प्राथमिकताए रहेगी। मनरेगा को माइल स्टोन बताते हुए उन्होंने कहा इसे और पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारने का मेरा प्रयास रहेगा। वाजपेयी जी के सपनों में शामिल और सफलीभूत हो चुकी प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रथम द्वितीय और तृतीय चरण के उपरांत अब चौथे चरण के अंतर्गत कार्य को गति दी जाएगी। भूमि की अनुपलब्धता और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास रहेगा। इसके लिए राज्य सरकार भी लगातार कार्य कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि स्वयं सहायता समूहों के विशाल क्षेत्र में कार्य कर रही और कुटीर उद्योग को बड़े आयाम देने में जुटी आधी आबादी के हाथों में रोजगार उपलब्ध कराते हुए, उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को देश का ब्रांड बनाने की ओर रूप रेखा तैयार की जाएगी। अगले वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के समक्ष विभिन्न योजनाओं को रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाये गए जनसंख्या नियंत्रण कानून को उन्होंने देशहित में लिया गया स्वागत योग्य निर्णय बताया। इससे पूर्व गिरिराज सिंह जगदम्बा मंदिर में दर्शन कर अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। वहां ग्रामीणों, पार्टी कार्यकतार्ओं एवं शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल