भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में ओबीसी के आरक्षण मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर लगातार हमला कर रही है। वहीं इस आदेश के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल मे जुट गई है। बताया जा रहा रहा है कि बीजेपी ने पिछड़ावर्ग के अपने प्रतिनिधियों की एक बड़ी बैठक बुलाई है।
बता दें कि बुधवार शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में पिछड़ा वर्ग के सांसदो, विधायकों और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक होगी। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी सरकार के खिलाफ उपज रहे माहौल से निपटने की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला कर रही है और बीजेपी सरकार को पिछड़ा वर्ग विरोधी बता रही है। दरअसल आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में इस फैसले का नकारात्मक प्रभाव न पड़े लिहाजा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को साधा जाएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण