गोरखपुर, (एजेंसी)। गोरखनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के द्वारा अपराधियों और लुटेरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्वेक्षण और सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में गोरखनाथ और क्राइम ब्रांच पुलिस के संयुक्त प्रयास से 9 अंतरप्रांतीय लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। इन लुटेरों ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को दो लूट की घटना को अंजाम दिया था। पहली घटना गोरखनाथ क्षेत्र के विस्तारनगर में एक महिला के साथ 5 बजे भोर में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। दूसरी घटना उसी दिन सुमेरसागर में एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये दिन में करीब 1बजे लूटे थे। ये दोनों घटनायें एक ही दिन में इन लूटेरों द्वारा की गई थी। जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ इन लुटेरों के पूरे गैंग को पकड़ने के लिए तेजतर्रार टीमों का गठन किया और एक एक गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और आज स्प्रिंगर मोड़ के रात एक बजे के करीब 9 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक महिला लूटेरी भी थी जो रेकी करने का काम करती थी। पकड़े गए लूटेरों के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये सभी अंतरप्रांतीय लूटेरे अलग अलग स्थानों पर किराये के मकान होटलो में रह कर लूट करते थे। शहर में ये सभी बैंक डकैती की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे। समय रहते गोरखनाथ और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सभी 9 लूटेरों को धर दबोचा। पकड़े गए इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद हसन था।
लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटी हुई दो मोटरसायकिल, एक देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस 11 हजार रुपये नगद बरामद किया। साथ ही हमला करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार, लकड़ी का डंडा, सरिया, पाइप, दो कुल्हाड़ी और लोहे का सब्बल बरामद किया। इस बड़े गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल अजय सिंह, हेड कांस्टेबल इम्तियाज खान, हेड कांस्टेबल अंजनी सिंह,हेड कांस्टेबल विपेंद्र मल स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल राजमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद सिंह, हेड कांस्टेबल रशीद अख्तर खान, हेड कांस्टेबल कुतबुद्दीन खान, कॉन्स्टेबल अशोक चौधरी, कांस्टबेल अरुण राय, कॉन्स्टेबल मनीष सिंह, कॉन्स्टेबल नीरज यादव, कॉन्स्टेबल महेंद्र नाथ, देवेंद्र प्रताप यादव सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने अपना सहयोग दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या