- केंगन वाटर मशीन की विशेषताओं के प्रति फैलायी जागरूकता
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सेंगर/चंदन)। जिले के शीतलपुर बेला ग्राम पंचायत के सदस्यों को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर केंगन वाटर मशीन की विशेषताओं से अवगत कराते हुए इसके मिलने वारे केंगन वाटर के प्रति जागृत किया गया। इस दौरान वाराणसी से आए डॉ बीएन सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है। यह कहावत तो आपने बहुत बार सुनी होगी। लेकिन क्या आप जो पानी पीते हैं उस जल में जीवन है क्या? वह सुरक्षित है? आज की परिस्थिति में हमारी पहली प्राथमिकता है हमारा स्वास्थ्य हमें स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर में अल्कलाइज्ड वाटर का होना बहुत जरूरी है। बीमारी तभी अपना घर करती है जब हमारे शरीर में अल्कलाइन नहीं होता है। हमारे पास इसका एक ही उपाय है कि हमें ज्यादा से ज्यादा अल्कलाइन पानी व भोजन चाहिए। मगर इस प्रदूषित वातावरण में न तो हमें अच्छा खाने को मिलता है और ना अच्छा पीने को पानी मिलता है तो ऐसे में इन सभी सवालों के बीच केंगन वाटर मशीन का पानी वरदान साबित होकर सामने आया है या पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। कोरोना में यह पानी बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा है। सामान्य पानी की तुलना में केंगन पानी में अल्ट्रा हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो लंबे समय तक शरीर को हाइड्रेट रखता है इस में हाइड्रोजन की मात्रा अधिक होने की वजह से इसका शरीर पर असर पड़ता है। शरीर का ऑक्सीजन स्तर बढ़ता है। यह पानी कोरोना, बीपी, शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी में लाभकारी पाया गया है। साधारण पानी को केंगन वाटर मशीन के माध्यम से उपयोग में लाया जा सकता है। इस अवसर पर अभियान के संयोजक मंटू सिंह ने कहा कि जिले भर के कैंसर मरीजों को नि:शुल्क केंगन वाटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सारण जिले के मझवलिया (नगरा) में जल्दी ही नए डेमो सेंटर का उद्घाटन होगा। इस मौके पर मुखिया विजय ओझा, डॉ मोहन बेला, डॉ. अनवर, संजय कुमार सावण, शिद्धेश्वर पाण्डेय सुल्तानपुर, सुरेंद्र कुमार ओझा, सच्चिदानंद ओझा, अखिलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन