पंकज किशोर। राष्ट्रनायक न्यूज।
चेहरा कला।(वैशाली)। वैशाली जिला के बेल्सर प्रखंड अन्तर्गत बन खोबी ग्राम से है जहाँ पर महदलीत बस्ती मे मे मुख्यमंत्री उधय्मी योजना अन्तर्गत माँ बिणा रेडीमेड बुनाई कढाई का निर्माण उधोग का उद्घाटन अम्बेडकर विकास मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक तथा अम्बेडकर विकास मंच के मिडिया प्रभारी पंकज किशोर बिहारी ने किया उन्होने कहा की इस छोटे से गाँव मे ऐसा उधोग लगाने से बेरोजगारी कुछ हद तक दूर हो सक्ती है मै धन्यबाद देता हुँ मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जिन्होने ऐसे छोटे छोटे उधोग से बेरोजगारी दूर हो रही है ।कार्य क्रम को सम्बोधित करते हुए मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक ने कहा की पटेढी बेलसर क्षेत्र मे प्रोपराइटर अमित कुमार के द्वारा नया उध्यम अबिस्कार कर गाँव के बेरोजगारी को दूर करने मे अहम भुमिका निभाय्ंगे कार्यक्रम मे सुमित कुमार,रंजीत बौध,कमेश्वर कुमुद,राकेश रत्नाकर,राजू कुमार ,सोनू कुमार,मोहन कुमार के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम