नई दिल्ली, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगातार प्रहार जारी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है और इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनपर आरोप है कि ये आॅनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर के इलाके के युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक, जिन चार लोगों को पकड़ा गया है वे युवाओं के मन में जहर घोलकर उन्हें लश्कर-ए-तैयाब और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को जॉइन करने के लिए उकसाते थे। दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल हंगलमर्ग वन क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इसमें से एक इस्माइल अलवी भी था जो कि आतंकी सरगना मसूद अजहर का खून का रिश्तेदार था। बता दें कि इससे पहले बीते महीने भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में लश्कर के टेरर मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया था। इस दौरान एक आतंकी और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली