राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए संसाधन नही बल्कि दृढ इच्छा शक्ति व लग्न होनी चाहिए। सफलता अपने आप कदम चूमती है।इस बात को चरितार्थ कर दिखया है सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के रिजल्ट में दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी नीरज कुमार सिंह व शिक्षिका सरिता कुमारी का पुत्र निखिल कुमार ने। जिन्होंने 95 प्रतिशत अंक के साथ सफलता हासिल कर मांझी प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वहीं कोहड़ा बाजार निवासी ब्रजेश प्रसाद एवं अंजली देवी के पुत्र आयुष कुमार ने 91 प्रतिशत अंक के साथ सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। दोनों एचआर इम्पीरियल पब्लिक स्कूल छपरा के छात्र हैं। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय ईमानदारी से की गई मेहनत, गुरुजन के आशीर्वाद एवं परिवार के पूर्ण सहयोग को दिया है। निखिल कुमार आगे चल कर जहां एनडीए की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहता है। वहीं आयुष सिविल सर्विस में जाकर ऑफिसर बनना चाहता है। दोनों की सफलता पर परिवार के लोग जहां गदगद हैं। वहीं क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी है।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप