एक ब्यक्ति को अधमरा कर रुपए एवं मोबाइल छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)-स्थानीय थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द गांव में रुपए लेकर जेवर खरीदने जा रहे एक व्यक्ति को अधमरा कर 70 हजार रुपए एवं मोबाइल छीनन का मामला प्रकाश में आया है।वहीं पीड़ित कोईसा खुर्द निवासी छोटेलाल साह ने अपने ही गांव के धनंजय साह, मुन्ना साह सहित 10 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि दिनांक 12 जून 20 को मैं 70 हजार रुपए लेकर तमकुही जेवर खरीदने जा रहा था। तभी गांव के शांति मोड़ से उक्त लोग मेरा अपहरण कर एकांत जगह पर ले जाकर मुन्ना साह अपने हाथ में लिए कांटा के बट से हमला कर दिए एवं उक्त सभी लोग लाठी-डंडे से मुझे मारपीट कर अधमरा समझ कर मेरे पास रखे 70 हजार रुपए एवं मेरा मोबाइल लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद गांव के लोग मुझे इलाज के लिए पंचदेवरी अस्पताल लाए।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। साथ ही पीड़ित ने उक्त लोगों पर शराब का अवैध धंधा करने एवं अवैध हथियार रखने का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब