नई दिल्ली, (एजेंसी)। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ही गाना छाया हुआ है। उस गाने का नाम है ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना..।’ इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी माहौल में पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बचपन के प्यार के बारे में बताया है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने एक ट्वीट में अपने ग्राहकों को जूनियर सेविंग फंड अकाउंट के बारे में बताया है। ये अकाउंट किसी भी उम्र का नाबालिग खोल सकता है। हालांकि, इस अकाउंट के लिए अभिवावक की सहमति जरूरी है। अगर चाहते हैं तो 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग को अकाउंट खोलने और ऑपरेट करने की अनुमति है। ये अकाउंट केवाईसी दिशानिदेर्शों के अनुपालन, फोटोग्राफ, पहचान और पता समेत अन्य औपचारिकताओं के बाद खोला जाएगा।
अकाउंट की खास बातें: जूनियर सेविंग फंड अकाउंट की सबसे खास बात है कि इसमें डिपॉजिट या मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। हर साल फ्री में चेकबुक के 50 पेज के अलावा एनईएफटी के जरिए हर दिन 10 हजार रुपए की सुविधा मिलती है। इसमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं है। वहीं, नॉमिनेशन को मंजूरी है। 18 वर्ष की उम्र के बाद जूनियर अकाउंट को ऑटोमैटिक रूप से सामान्य श्रेणी बचत निधि खाते में बदल दिया जाएगा। एक बार जब नाबालिग खाते को सामान्य अकाउंट में बदल दिया जाता है, तो मौजूदा बैंक दिशानिदेर्शों के अनुसार पीएनबी माइनर योजना में विशेष मुफ्त / रियायतें वापस ले ली जाएंगी और खाते में सामान्य बचत निधि खाते में लागू शुल्क लगाया जाएगा।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन